छठ महापर्व पर परिवार के साथ घाट पहुंचे डीएम,जनपदवासियों को दी बधाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सूर्य उपासना के पर्व छठ के तीसरे दिन अस्त अचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंने महिलाए व श्रद्धालु प्रसाद से भरे डाल लेकर छठ घाट पहुंचे।नगर क्षेत्र के बलिया नाला पर भारी भीड़ के बीच छठ गीतो पर भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की।छठ पर्व के दिन जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार बलिया नाला पर बने छठ घाट पर अपने परिवार के साथ महापर्व पर सम्मिलित हुए व छठव्रतियों द्वारा डूबते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य की व्यवस्थाओं को देखा।जिलाधिकारी ने छठव्रत कर रही व्रतियों को शुभकामना व बधाई प्रेषित की। उन्होंने सबकी मनोकामना पूर्ण होने व जनपद के साथ-साथ पूरे देश की सुख-शांति में वृद्धि की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष महराजगंज कृष्ण गोपाल जायसवाल भी उपस्थित रहे। इन दोनों लोगों ने सभी व्रतियों को छठपर्व की बधाई देते हुए उनके मंगलकामना पूर्ति की कामना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील